चित्त प्रवाह!?

हम वोट कैसे दें-

@ भारत के अंदर जो बहुसंख्यक आबादी से अल्पसंख्यकों को रोजगार से मजबूर कर रहे हैं, उनके बेरोजगारों को?

@ उस पार्टी के नेता को जो पार्टी का प्रमुख एक परिवार या एक जाति के अलावा अन्य नहीं हो सकता है?

@ जिस पार्टी के नेता भारतीय संस्कृति/भारतीयता/अपने धर्म के आधार पर तो प्रदर्शन करने को तैयार नहीं हैं लेकिन अन्य मजहब के शेयर का इस्तेमाल बहुत करना चाहते हैं?

@JIS पार्टी के नेता के समर्थक नगर/वार्ड/क्षेत्र के गुंडों, माफियाओं, जातिवादियों, मजहबियों, अपराधियों का समर्थन करते हैं या थाना आदि में उनके पक्ष में समझौते की कोशिश करते हैं?

@ जो पार्टी व नेता धूम्रपान व्यवसाय, भोजन मिलावट, पकना दवाईयों आदि का विरोध न कर बढ़ावा ही देते हैं। देखने को मिलता है कि नगर/वार्ड/क्षेत्र में सत्तापक्ष का बैनर आदि लग रहे अपने शब्दों को बदलते हुए चलते रहते हैं। उनके बारे में जनता में तो निहित है लेकिन कानून के रखवाले नहीं, देशभक्त नहीं।ऐसों को जो नेता समर्थन कर रहे हैं?

@ जो निजी शिक्षक, कर्मचारी आदि के समाधान के लिए कोई योजना नहीं रखते हैं।

@जो अपने आम आदमी की नजर में क्षेत्र के विकास के लिए कोई योजना नहीं रखते हैं। अपनी जाति, मजहब के दबंगों, माफियाओं, अपराधियों, सामाजिक तत्वों आदि के समर्थन में तो ब्रेक मिल सकते हैं लेकिन विरोध में नहीं।

@ अन्य  


   6
1 Comments

बेहतरीन

Reply